गाँव की बेटियों के लिए शिक्षा: गरीबी से लड़कर सफलता की ओर

गाँव की बेटियों के लिए शिक्षा: गरीबी से लड़कर सफलता की ओर

गाँव की छोटी-छोटी सड़कों पर चलना, मिटटी के सच्चे स्पर्श का अहसास करना, खेतों में धूप और छाया के खेल खेलना, ये सब गाँव की बेटियों की कहानी होती है। जहाँ शिक्षा की सुविधा सीमित होती है और बहुत सारे सपने टूट जाते हैं।

गाँवों में शिक्षा की समस्याओं का सामना करना कोई नई बात नहीं है। यहाँ के लोगों के लिए उच्च शिक्षा एक सपना है जिसे पूरा करना अक्सर असंभव सा लगता है। इसी कठिनाई के बीच, कुछ लोग अपने सपनों को पूरा करने के लिए मेहनत और लगन से अपनी राह बनाते हैं।

एक ऐसी ही कहानी है एक,लड़की की ,शबनम कुमारी ,सपुत्री श्री हेम राज , जो हिमाचल प्रदेश  के चम्बा जिले की  भरमौर तहसील के छोटे से गावं स्वाई से सम्बद्ध   रखती  है ,जहाँ के लोगों का मुख्य व्यवसाय  खेती बाड़ी या पशु पालन है ।शबनम  एक गरीब परिवार से है और उनके पिताजी घोड़े खच्चर का काम करके परिवार का गुजारा करते हैं। ऐसे गाँव में और गरीबी में बचपन निकाल  के अपने परिवार की मदद करने के बावजूद अपने लक्ष्यों से पिछले नहीं हटी और स्वतः अध्ययन कर के  JEE MAINS की परीक्षा  पास की , आज, वह केंद्रीय विश्व विद्यालय जम्मु कश्मीर से B.Tech CSE Cyber Security का अध्ययन कर रही हैं। जो की माँ बाप और गावं के लिए एक गौरव की बात है

इस कहानी से हमें एक सीख मिलती है कि कभी भी अपने सपनों को पूरा करने के लिए जिम्मेदारी से भागना नहीं चाहिए। चाहे जितनी भी मुश्किलें आएं, अपनी मेहनत और लगन से हर कठिनाई को पार किया जा सकता है। गाँव की बेटियों के लिए शबनम  की कहानी एक प्रेरणास्त्रोत है जो उन्हें उच्च शिक्षा के माध्यम से अपने सपनों को पूरा करने के लिए मजबूती से आगे बढ़ने की प्रेरित करती है

गावं  में अक्सर बारहवीं कक्षा के बाद लड़की को घर बिठा दिया  जाता है  या शादी करवा दी जाती है ,इसकी वजह या तो सही दिशा  निर्देशन का  नहीं मिलना या पैसे के अभाव का होता है । मैं गावं की सभी बहन बेटियों से आग्रह और निवदेन करता हूँ की  शबनम की तरह,मेहनत और लगन के साथ पढाई  कर के आप भी अपना सपना पूरा  कर सकती हैं.अपनी पढाई किसी भी  अभाव में  में  न रोकें ,गावं  के माता पिता  से भी मेरा आग्रह रहेगा की बेटीओं  को पंख खोलने दें ओर उन्हें पढ़ने दें ,उन्हें छोटी उम्र में शादी के बंधन  में डाल  के उनका जीवन जीने की  इच्छा  को   समाप्त करें। पैसे के अभाव  में किसी भी बेटे बेटी की पढाई बाधित न हो इसके लिए GEMS (गद्दी एजुकेशन मिशन सपोर्ट) (GADDI EDUCATION MISSION SUPPORT) संस्था ,हमेशा तत्पर है

संस्था की जानकारी के लिये आप दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

9915536742

शिव राज की कलम से

Leave a reply

GEMS is a non-profit organization to support under privileged students in Himachal Pradesh and keep an eye in the future Support.

Contact

Gaddi Education Mission Support Trust 19, Pocket-A, New MIG Flats, Mayur Vihar, Phase-III, Delhi 110096

Support

With enthusiastic mentors, advisors and volunteers, we are ready to support you no matter any time

© Copyright 2023 Gaddi GEMS | Designed & Developed by Gaddi GEMS IT Team